Elon Musk का नया एआई चैटबॉट Grok 3 हुआ लॉन्च

Elon Musk का नया एआई चैटबॉट Grok 3 लांच हो गया आइये जानते है क्या होगा खास

वॉइस इंटरैक्शन फीचर

स फीचर  से  आपको रियल टाइम बातचीत के लिए भी एक टूल मिलेगा मतलब आप  AI बात कर पायेंगें

X के प्रीमियम यूजर  को फ्री में मिलगा

अगर आपके पास एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आप Grok 3 के प्रीमियम फीचर को एक्सेस कर पाएंगे।

सबसे स्मार्ट एआई चैटबॉट

Grok 3 सबसे पावरफुल और स्मार्ट एआई चैटबॉट होगा, जिसे एक लाख Nvidia GPU की मदद से ट्रेनिंग दी गई है।

DeepSeek और  ChatGPT से होगा मुकाबला

Grok 3 का सीधा मुकाबला चाइनीज DeepSeek और ओपनएआई के ChatGPT से होगा।

 एक हफ्ते में आएगा एडवांस वर्जन 

मस्क का कहना है कि अगर आप ज्यादा पॉलिस्‍ड वर्जन चाहते हैं, तो एक हफ्ते अभी इंतजार करना होगा,