स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने दुनिया का सबसे अमीर आदमी होने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने दुनिया का सबसे अमीर आदमी होने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
एलन मस्क के मुकाबले पूरी दुनिया में कोई इतना रईस नहीं हुआ, जिसकी संपत्ति 600 बिलियन डॉलर हो
स्टारलिंक, स्पेक्सएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क सोमवार को इतिहास के पहले व्यक्ति बने, जिनकी कुल संपत्ति 600 बिलियन डॉलर यानी 54.49 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई
फोर्ब्स के मुताबिक, 15 दिसंबर की दोपहर तक उनकी नेटवर्थ करीब 677 बिलियन डॉलर यानी 61.47 लाख करोड़ रुपए हो गई.
स्पेसएक्स की हालिया टेंडर ऑफर में कंपनी की कीमत 800 बिलियन डॉलर आंकी गई, जो अगस्त में 400 बिलियन डॉलर थी
अब वह दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज से 400 बिलियन डॉलर यानी करीब 36.32 करोड़ रुपए से आगे हैं.
नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मंजूर किया था, जो इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पे पैकेज
मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI 15 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने की बातचीत कर रही है, जिसमें कंपनी की वैल्यूएशन 230 बिलियन डॉलर हो सकती है