रावण की तरह हर बुराई को जलाओ
अपने मन के भीतर भलाई जगाओ.
विजयादशमी की शुभकामना
जले अहंकार और लोभ की ज्वाला,
सजे आपके जीवन में प्रेम का सुंदर प्याला.
विजयादशमी पर्व की शुभकामना.
दशहरा लाए नया उजाला,
हर कोना जगमगाए निराला.
रावण सा हर दुख मिट जाए,
आपका हर सपना सच हो जाए
सत्य और धर्म की है पहचान,
राम जी का इसमें है सम्मान.
दशहरे पर करें बुराई का अंत,
जीवन बने खुशियों का संत
राम की मर्यादा जीवन में उतारो,
सीता जैसी श्रद्धा को संवारो.
दशहरे पर यही है संदेश,
सत्य और धर्म का करो हमेशा विशेष.
शुभ दशहरा 2025
सदा अच्छाई को अपनाओ,
बुराई को जीवन से हटाओ