वो लड़की जो, SRK के गाने पर जमकर थिरकीं Dua Lipa

इंटरनेशनल सेंसेशन दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं और बीती रात उन्होंने मुंबई में अपना कॉन्सर्ट किया।

उन्होंने अपने गाने लेविटेटिंग एक्स और शाहरुख के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है का मैश-अप करके बार हाई कर दिया। 

इस दौरान दुआ व्हाइट कपड़ों में वो  लड़की जो, गाने पर जमकर थिरकीं। 

यह पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है।