Amazon और Flipkart की सेल में कहीं लग ना जाए चूना, पहले जान लें स्कैमर्स का नया तरीका

भारत में इसी महीने Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है। ये सेल 27 सितंबर से शुरू होगी।

दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बंपर ऑफर्स, डिस्काउंट और डील्स देने का प्लान बनाया है। इसका फायदा बहुत से लोगों को मिलने वाला है।

वहीं, जितने बेसब्री से आप इस डील का इंतजार कर रहे हैं, उतने ही बेसब्री से साइबर फ्रॉड करने वाले भी इसका इंतजार कर रहे होंगे। वह आपको लिंक या किसी अन्य तरीके से आपके साथ ठगी कर सकते हैं।

ऐसे में सेल के दौरान यूजर्स को सावधान रहने की भी जरूरत है। इस दौरान यूजर्स अपनी जिंदगी भर की कमाई को गंवा सकते हैं।

बता दें कि, साइबर ठग इसके लिए डिस्काउंट और फ्री तक का लालच देते हैं, इसके बाद वह आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।

ऐसे में यह लिंक आपको बैंक अकाउंट में सेंधमारी करने का काम सकते हैं। साइबर स्कैमर्स ऐसे लिंक से सिम या फोन का एक्सेस ले सकते हैं, जिसे ई-सिम स्कैम कहा जाता है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली एक महिला ई-सिम स्कैम का शिकार हो चुकी है। इसमें महिला के बैंक से 27 लाख रुपये उड़ा दिए थे।

साइबर स्कैमर्स ने महिला को बड़ी चालाकी से OTP मांगा और फिर 27 लाख रुपये का चूना लगा दिया।