भारत में भी फ्लैट बनाती है ट्रंप की कंपनी, जानें कीमत !
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज (20 जनवरी) 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं।
राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद से उनके कारोबार में बहुत वृद्धि हुई है, जिसका असर भारत में भी दिख रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के पास मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में चार ट्रंप टावर्स हैं। अगले 6 सालों में इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।
नए प्रोजेक्ट्स में नोएडा, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों में हाई-राइज टावर्स, ऑफिस बिल्डिंग्स, विला और गोल्फ कोर्स शामिल होंगे।
भारत के चार ट्रंप टावर्स करीब 30 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिसमें 800 लग्जरी रेजिडेंशियल फ्लैट्स हैं।
द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, टिब्रेका, यूनिमार्क और आइरियों के साथ मिलकर रियल एस्टेट बिजनेस करती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से सटे गु
रुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टावर
में फ्लैट्स की कीमत 10 करोड़ से 18 करोड़ तक है।
वहीं,
पुणे में पंचशील ट्रंप टावर
में फ्लैट की कीमत 12 करोड़ रुपए से शुरू होकर 17 करोड़ तक जाती है।
कोलकाता में 5 करोड़,
मुंबई ट्रंप टावर
में 9 करोड़ से लेकर 23 करोड़ रुपए तक के फ्लैट्स मिलते हैं।
इन चार प्रोजेक्ट्स की कुल अनुमानित कीमत लगभग 7,500 करोड़ रुपये तक जाती है।