आप सर्दियों में शर्ट डिजाइन वाला  फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। 

आप सर्दियों में साड़ी के पल्लू की मदद से जैकेट स्टाइल ड्रेपिंग कर साड़ी पहन सकते हैं। 

आप  3/4 स्लीव ब्लाउज के साथ थिक फेब्रिक वाली साड़ी पहन सकती हैं।

आप ट्रेंडी वाइलेट कलर की कॉटन की साड़ी ओपन पल्लू के साथ ड्रेप कर सकती हैं। 

शादी के सीजन में आप लॉन्ग हैवी वर्क जैकेट के साथ प्लेन बेबी पिंक साड़ी कैरी कर सकती है।

आप  3/4 पफ स्लीव ब्लाउज के साथ ओर्गंज़ा साड़ी पहन सकती हैं।

आप फ्लर स्लीव जैकेट डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ कोसा डिजाइन साड़ी पहन सकती हैं।