बुखार ऐसा लक्षण है, जिसे सुनते ही ज्यादातर लोग तुरंत दवाई लेने की सोचने लगते हैं. लेकिन क्या सच में बुखार चढ़ते ही गोली खा लेनी चाहिए?
अगर तापमान 100 या 101 डिग्री तक है और मरीज को ज्यादा परेशानी नहीं है, तो दवा लेने की आवश्यकता नहीं होती।
डॉ. महेश हीरानंदानी का कहना है कि, बुखार आने पर तुरंत दवा लेना सही नहीं है
अगर बच्चे को बुखार हो और साथ में झटके आएं बुखार के साथ सांस फूलना या तेज खांसी हो बुखार लगातार 3 दिन तक बना रहे बुखार के साथ बेहोशी या भ्रम की स्थिति हो
बुखार शरीर का एक नैचुरल अलार्म है जो हमें यह बताता है कि शरीर के अंदर कुछ गड़बड़ है।
हल्के बुखार में आराम और पर्याप्त पानी पीना ही काफी होता है।
सिरदर्द, शरीर में दर्द या कमजोरी ज्यादा हो, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा लेनी चाहिए।