दिवाली पर मां लक्ष्मी के भोग के लिए टेस्टी हलवा 10 मिनट में कैसे बनाएं ?
एक कप सूजी को 2 कप दूध में भिगो दीजिए।
सूजी गाढ़ी होने पर पैन में घी गर्म करें और बैटर डाल दीजिए।
बैटर दानेदार होने पर आधा कप बेसन डालिए।
शक्कर की चाशनी में सूजी का बैटर डाल दीजिए।
सूजी के सूखे बैटर को चाशनी में अच्छे से मिलाइए।
जब बैटर से घी अलग होने लगे तो हलवा तैयार है। सूखे मेवे डालकर मां लक्ष्मी को भोग लगाइए।