एक हजार करोड़ कमाने के बाद धुरंधर फिल्म में चेंज

रणबीर सिंह की फिल्म धुरंधर का जलवा अब भी बरकरार है।

धुरंधर फिल्म 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

सूत्र बताते हैं कि धुरंधर फिल्म में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कुछ बदलाव कराए हैं।

पूरे देश के थिएटरों को डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से ईमेल आया, जिसमें बताया है कि फिल्म की DCP यानी डिजिटल कॉपी को बदल दिया है।

धुरंधर फिल्म में 2 शब्दों को म्यूट कर दिया गया है और एक डायलॉग को थोड़ा बदला गया है।

धुरंधर में 'बलोच' शब्द सिर्फ एक या दो जगह म्यूट किया गया है। बलोच समुदाय के लोगों ने पिछले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट में कहा कि उनके समुदाय के खिलाफ नफरत भरी बातें डाली गई हैं।

बलोच समुदाय के अनुसार फिल्म में संजय दत्त एक डायलॉग बोलते हैं कि मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं।