दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब कोई भी ढील नहीं दी जाएगी।
सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 गुना तक जुर्माना बढ़ा दिया है।
ये नया नियम 1 मार्च 2025 से लागू भी हो चुका है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
अब नशे में गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना होगा।
बार-बार नशे में गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर जुर्माना 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 2 साल की जेल हो सकती है।
इससे पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1 हजार से लेकर 1500 रुपये तक था।
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। 3 महीने के लिए लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है।