सर्दियों में ऐसे पाएं डैंड्रफ से छुटकारा
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर बालों से डैंड्रफ को रोका कैसे जाए।
स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक, डैंड्रफ को रोकने के लिए आप नारियल के तेल में नींबू का रस या एलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगा सकते हैं।
बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए विटामिन से भरपूर नींबू के रस को स्कैल्प पर लगाने से भी डैंड्रफ कम हो सकता है।
आप बेकिंग सोडा का भी यूज कर सकते हैं, इसमें एंटिफंगल गुण होते हैं। इसे एक चम्मच पानी में डालकर पेस्ट बना लें।
इसके पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।
इसके अलावा आप 2 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर भी मसाज कर सकते हैं।