ऐसे निकाले दांत में लगा कीड़ा, अपनाएं आसान घरेलू उपाय
दांतों की सफाई ठीक से न होने पर, शुगर और जंक फूड ज्यादा खाने से और बैक्टीरिया और कैविटी के कारण दांत में कीड़ा लगता है।
दांत में कीड़ा क्यों लगता है
डेंटिस्ट के पास कैविटी ट्रीटमेंट, फिलिंग और रूट कैनाल करवाने में हजारों का खर्च आ सकता है। इससे बचने के लिए आप घरेलु उपाए कर सकते हैं।
महंगे ट्रीटमेंट्स
इसके लिए आप 1 चम्मच नारियल या तिल का तेल लें। 5-10 मिनट तक मुंह में रखें फिर कुल्ला कर दें। इससे बैक्टीरिया हटेंगे और कैविटी रुकेगी।
ऑयल पुलिंग
एलोवेरा जेल को टी ट्री ऑयल के साथ मिलाएं और प्रभावित दांत पर लगाएं। इससे बैक्टीरिया खत्म होंगे और दर्द कम होग।
एलोवेरा जेल का प्रयोग
रोजाना 2 बार ब्रश करें। शुगर और जंक फूड कम करें। समय-समय पर डेंटल चेकअप कराएं।
टिप्स