नारियल तेल स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। चलिए इसे लगाने का सही तरीका जानते हैं।
सबसे पहले सही नारियल तेल चुनें। आप ऑर्गेनिक, बिना रिफाइंड किया, वर्जिन कोकोनट ऑयल यूज करें।
अपने बालों के टाइप को जानें कि आपके बाल कर्ली, स्ट्रेट या वेवी हैं। इसके बाद जानें की उनकी कंडीशन क्या है यानी वे ड्राई, डैमेज या नॉर्मल हैं।
ड्राई और डैमेज बालों को ज्यादा नारियल से फायदा होगा तो वहीं नॉर्मल या ऑयली बालों को कम तेल से भी फायदा मिल जाएगा।
नारियल तेल को साफ और सूखे बालों में लगाएं। हल्का गर्म करने के लिए गर्म पानी में तेल की शीशी रखें।
अब बालों में नारियल तेल लगाने से पहले अपनी उगंलियों की टिप में तेल लेकर इसे बालों की जड़ों में लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। अब पूरे बालों में नीचे तक तेल लगा लें।
कम से कम 5 मिनट तक बालों की अच्छे से मसाज करें इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।
आप मोटे दातों वाली कंघी या अपनी उंगलियों की मदद से पूरे बालों में अच्छे से तेल लगा लें।
अब बालों में नारियल तेल को लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें या रात भर तेल लगा कर रखें और सुबह शैम्पू से धो लें।