Coldplay Concert में दिखा Bumrah का जलवा, सिंगर ने बॉलर के लिए गाया ये स्पेशल सॉन्ग
ब्रिटिश रॉक बैंड Coldplay पिछले कुछ दिनों से मुंबई और अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट के लिए भारत में है।
18 से 26 जनवरी के बीच भारत में पांच कॉन्सर्ट करने वाले कोल्डप्ले ने अपने लाइव शो के दौरान बुमराह का जिक्र किया है।
बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार 26 जनवरी को अहमदाबाद में Coldplay के दूसरे शो में हिस्सा लिया।
पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे बुमराह को कॉन्सर्ट में खूब मौज-मस्ती करते देखा गया।
इसी बीच ब्रिटिश बैंड सिंगर Chris Martin ने भारतीय तेज गेंदबाज को समर्पित कुछ पंक्तियां गाकर उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने इस दौरान बुमराह के लिए गाया, ‘O Jasprit Bumrah, my beautiful brother. The best bowler in the whole of cricket. We did not enjoy watching you destroy England, wicket after wicket’.
Coldplay बैंड ने मजाक में कहा कि उन्हें क्रिकेट मैचों में इंग्लैंड को तहस-नहस करते हुए बुमराह को देखकर मजा नहीं आया।
ब्रिटिश बैंड ने मजाक में कहा कि हम इस बार आपको क्रिकेट में इंग्लैंड को धूल चटाते हुए नहीं देख पाए।
Coldplay ने अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज के सम्मान में बुमराह की हस्ताक्षरित टेस्ट जर्सी भी मंच पर प्रदर्शित की थी।