घर में कॉकरोच बढ़ गए हैं? तो अपनाइए ये प्राकृतिक और आसान घरेलू उपाय और पाएं राहत।
बेकिंग सोडा और चीनी बराबर मात्रा में मिलाकर कॉकरोच वाली जगह पर रखें, चीनी आकर्षित करती है और सोडा असर करता है।
तेजपत्ते को पानी में उबालकर ठंडा करें और स्प्रे करें, इसकी गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं।
गर्म पानी में सिरका मिलाकर फर्श, सिंक और कोनों को पोछें; यह बैक्टीरिया और बदबू दोनों दूर करता है।
गीला कॉफी पाउडर कटोरी में रखें, कॉकरोच इसकी खुशबू से फँस जाते हैं।
मिट्टी का तेल पानी में मिलाकर दरारों और सिंक पर स्प्रे करें। बच्चों को इससे दूर रखें।
कॉकरोच के आने वाले स्थानों पर लौंग रखें। इसकी तेज खुशबू उन्हें दूर रखती है और यह खासकर किचन में असरदार है।