मुख्यमंत्री आवास में क्यों नहीं रहता CM मोहन यादव का परिवार

परिवार का परिचय

सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव और उनके दो बेटे, एक बेटी हैं। सीएम मोहन यादव ने BSc, LLB, MA, MBA और PhD की डिग्रियां हासिल की हैं।

परिवार CM हाउस में क्यों नहीं रहता ?

सीएम का कहना है कि यहां कि सुविधा जो CM की कुर्सी पर बैठा है, उसकी है न कि परिवार की। उनका मानना है कि इन सुविधाओं पर परिवार का अधिकार नहीं बनता है। इसलिए परिवार उज्जैन में रहता है और मैं यहां रहता हूं।

बेटी भी डॉक्टर

सीएम की बेटी ने भी MBBS किया। एक इंटरव्यू में सीएम मोहन यादव ने कहा था कि बच्चों को हॉस्टल में ही पढ़ना है, चाहे मैं किसी भी पद पर रहूं।

सीएम की सादगी

सीएम यादव कहते हैं कि मुझे दिखावा पसंद नहीं। शादी 100 लोगों में भी हो सकती है। प्रतिमान हमें ही तय करना होगा।

जिम्मेदारी और सावधानी

सीएम का कहना है कि जो जितना बड़ा बनता है, उसे उतना ही सावधान रहना चाहिए। सीएम परिवार को सरकारी सुविधाओं से दूर रखना अपनी जवाबदेही मानते हैं।

पत्नी का साथ

सीएम मोहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पत्नी सीमा यादव परिवार की सेवा करती रहीं और अब उज्जैन में नया परिवार संभाल रही हैं। वे सीएम यादव से कहती हैं कि आप भोपाल में रहिए, परिवार मैं संभाल लूंगी।

परिवार और मूल सिद्धांत

सीएम मोहन यादव कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री मोदी के विचारों का अनुसरण करते हैं।