10 सेकंड में ही दांतों की पूरी तरह सफाई कर देता है ये ब्रश

यह एक विशेष प्रकार का ब्रश है जिसे फ्रेंच कंपनी ‘FasTeesh’ ने बनाया है।

वाय ब्रश नाम से बनाया गया यह विशेष प्रकार का ब्रश माउथ गार्ड की तरह है।

कंपनी का दावा है कि यह मात्र 10 सेकंड में दांतों को साफ कर देता है।

इसमें मोटर के साथ ट्रैपेजॉइड आकार का एक छोटा-सा हैंडल होता है जो कंपन करता है।

इसमें माउथपीस के चारों ओर करीब 35 हजार ब्रिसेल्स लगे होते हैं जो दांतों और मसूड़ों को साफ कर देते हैं।

इसे ऑनलाइन कॉमर्सियल वेबसाइट से मंगाया जा सकता है।

इसकी कीमत करीब 11 हजार रुपये हैं।