बच्चों को बचपन से ही मनी मैनेजमेंट सिखाना जरूरी-
पिगी बैंक गिफ्ट करें और उन्हें पैसे बचाने की आदत डालवाएं। इससे उन्हें पैसे की वैल्यू समझ आएगी।
बच्चों को अपनी पसंद की चीजें खरीदने के लिए पैसे बचाने के लिए प्रेरित करें।
मनी गेम खेलें: बच्चों के साथ मोनोपॉली जैसे बोर्ड गेम खेलें जिससे वे सेविंग करना और बजटिंग सीखेंगे।
मनी सेविंग की वैल्यू बताएं, बच्चों को ग्रॉसरी या सब्जी मार्केट साथ लेकर जाएं।
पॉकेट मनी का सही उपयोग करना सिखाएं, जिससे उन्हें पैसे के प्रबंधन के बारे में व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा।