कैसे लें Free में ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन

ChatGPT यूज़र्स के लिए खुशखबरी! अब ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध है, जानिए कैसे पाएं।

पहले ChatGPT Go की कीमत ₹399 प्रति माह थी, लेकिन अब OpenAI ने इसे एक साल तक के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है।

ChatGPT Go एक एडवांस्ड प्लान है जो यूज़र्स को GPT-5 मॉडल, इमेज जनरेशन और पर्सनलाइज्ड फीचर्स देता है।

ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें, लॉगिन करें, “Upgrade your plan” पर जाएं और “ChatGPT Go” को सेलेक्ट करें।

आपके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है। ChatGPT ऐप या ब्राउजर से एक्सेस करें।

GPT-5 एक्सेस, इमेज जनरेशन, मेमोरी फीचर और लंबे रिस्पॉन्स — सब कुछ एक ही प्लान में फ्री में मिलेगा।

पहली बार OpenAI ने प्रीमियम ChatGPT Go प्लान को फ्री किया है, जिससे यूज़र्स AI को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।