चेहरे को प्रदूषण से बचाएगा चंदन और गुलाबजल का जादुई फेस पैक

प्रदूषण से त्वचा पर थकान और रूखापन आ जाता है।

चंदन और गुलाबजल से बना फेस पैक देगा ताजगी और निखार।

दो चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।

चंदन त्वचा को ठंडक देता है और दाग-धब्बे कम करता है।

गुलाबजल पोर्स को टाइट बनाता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है।

हफ्ते में दो बार लगाने से त्वचा में आती है नैचुरल चमक।