चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की तरफ से खेलेंगे ये खिलाड़ी !
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। ऐसे में सबके मन में सवाल है कि ICC टूर्नामेंट के लिए BCCI की तरफ कब टीम इंडिया का एलान किया जाएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टीमों को 12 जनवरी तक 15 सदस्यीय अनंतिम स्क्वाड का एलान करना होगा। हालांकि, टीमें 13 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी, जिसके जरिए टीम टूर्नामेंट की तैयारी कर सकेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की ये संभावित टीम हो सकती है, जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली शामिल हो सकते हैं।
इनके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा बन सकते हैं।