Champion Trophy 2025 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड
टीम इंडिया चैंपियन
भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC Champions Trophy 2025 जीती और 19.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी ली।
Player of the Match of the Final
कप्तान Rohit Sharma को यह अवार्ड मिला। उन्होंने 83 गेंद में 74 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
Player of the Tournament
Rachin Ravindra को यह अवार्ड मिला। उन्होंने 263 रन और 3 विकेट के साथ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
Golden Ball
न्यूजीलैंड के Matt Henry ने 10 विकेट लेकर यह अवार्ड जीता।
Golden Bat
Rachin Ravindra ने 263 रन (2 शतक सहित) बनाकर यह अवार्ड अपने नाम किया।