महिलाओं के लिए खुशखबरी! सर्वाइकल कैंसर के लिए नहीं करानी होगी सर्जरी
शुरुआती चरण में सर्वाइकल कैंसर का खतरा झेल रही महिलाओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन देकर घातक बीमारी को रोकने में मदद मिल सकती है।
वैक्सीन उन महिलाओं को ऑपरेशन से बचा सकती है, जिन्हें वर्तमान में सर्वाइकल प्री कैंसरस सेल्स (CIN3) के इलाज के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है।
डच वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में पाया गया- वैक्सीन (Vvax001) ने आधे से ज्यादा मरीजों में कैंसर सेल्स को खत्म कर दिया है।
सर्जरी असुविधाजनक और जोखिम भरी होती है। इसमें संक्रमण, ब्लीडिंग और भविष्य में प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा भी शामिल है।
यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ग्रोनिंगन (नीदरलैंड) की एक गायनोकोलॉजिस्ट के अनुसार यदि बड़े पैमाने पर ट्रायल में यह परिणाम सही साबित होते हैं, तो आधी से ज्यादा महिलाओं को सर्जरी की जरूरत नहीं होगी।
शोध में 18 मरीजों को शामिल किया गया। तीन हफ्ते के अंतराल से वैक्सीन की तीन डोज दिए गए। 19 हफ्ते बाद, नौ मरीजों में कैंसरस सेल्स का आकार घट गया। बाकी 9 मरीजों में से चार के ऑपरेशन में कोई प्री कैंसरस सेल्स नहीं मिले।