सर्दियों में इस तरह से कैरी करें ट्रेडिशनल वेयर्स
सर्दियों में शादी या किसी दूसरे इवेंट में ट्रेडिशनल पहनने के लिए लड़कियां बहुत कन्फ्यूज रहती हैं।
ठंड से बचने के लिए सिवाय शॉल के दूसरा कई ऑप्शन भी हैं, जो आप ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी के साथ आप लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट कैरी कर सकती हैं, बस ध्यान रखें कि जैकेट फिटिंग का हो।
लहंगे के साथ भी जैकेट पहन सकती हैं, जो आपके लहंगे का मैचिंग का हो।
अगर आप कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ भी जैकेट पहन सकती हैं, जो आपके ट्राउजर से मैच करे।
शादियों में सरारा के साथ भी जैकेट एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपके लुक को और अच्छा दिखाएगा।