Cannes में तुर्की एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल का लुक वायरल

78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 से 24 मई तक फ्रांस के कांस शहर में हो रहा है।

सबसे बड़े फैशन इवेंट में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के स्टार्स ने शिरकत की है।

इस दौरान तुर्की एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल का लुक काफी वायरल हो रहा है।

वे रेड कार्पेट पर पिंक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

उन्होंने जियाम्बतिस्ता वल्ली फॉल 2024 का हाईट कॉउचर का गाउन पहना था।

इसके साथ हैंडी ने सिल्वर और ग्रीन के कॉम्बिनेशन की ज्वैलरी कैरी की।

इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

बता दें कि भारत में हैंडी एर्सेल को तुर्किश शो 'प्यार लफ्जों में कहां' के कैरेक्टर हयात के नाम से जाना जाता है।