डेली यूज की इन चीजों से हो सकता है कैंसर

प्लास्टिक के बर्तन प्लास्टिक के बर्तनों में मौजूद BPA और अन्य केमिकल्स खाने-पीने की चीजों में मिलकर कैंसर का कारण बन सकते हैं, खासकर अगर उन्हें गर्म किया जाए।

परफ्यूम और एयर फ्रेशनर इनमें मौजूद सिंथेटिक केमिकल्स, जैसे फ्थालेट्स, लंबे समय तक इनहेल करने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

प्रोसेस्ड फूड प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड में प्रिजर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल कलर होते हैं, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं।

सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स घर की सफाई में इस्तेमाल होने वाले क्लीनर और डिटर्जेंट में हानिकारक केमिकल्स हो सकते हैं, जो त्वचा और सांस के जरिए शरीर में जाकर कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं।

नॉन-स्टिक कुकवेयर नॉन-स्टिक बर्तनों को गर्म करने पर निकलने वाले केमिकल्स, जैसे PFOA, कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं।

स्मोकिंग और तंबाकू सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू उत्पादों का सेवन फेफड़ों, मुंह और गले के कैंसर का प्रमुख कारण है।

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स कुछ लिपस्टिक, डियोड्रेंट और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स, जैसे पैराबेन और फॉर्मलडिहाइड, त्वचा के कैंसर का कारण बन सकते हैं।