Border 2: वरुण धवन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं, जो 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म में वरुण परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर में अपनी जान की बाजी लगाई थी.

वरुण धवन को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब इस वरुण धवन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

बीते दिन मंगलवार को वरुण धवन मुंबई में फिल्म के 'ब्रेव्स ऑफ द सॉइल' ट्रिब्यूट ट्रेलर के लॉन्च में शामिल हुए. जब उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की.

वरुण ने कहा कि 'मेरा मानना ​​है कि आपको शोर को नजरअंदाज करना चाहिए और सिर्फ अपने काम को बोलने देना चाहिए ये सब चीजें चलती रहती हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं इसके लिए काम नहीं करता मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं, वो इस शुक्रवार को पता चलेगा.'

वरुण ने आगे कहा कि 'मुझे फिल्म पर भरोसा है एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है जाहिर है, कमाई और इन सब बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है लेकिन मुझे विश्वास है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है यही सबसे महत्वपूर्ण बात है.'

बता दें कि बॉर्डर 2 साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी, सनी देओल और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.