हड्डियों का फेविक्विक, 3 मिनट में जुड़ेगी टूटी हड्डी

दुनिया में हर साल लाखों-करोड़ों लोग हड्डी टूटने की परेशानी से जूझते हैं।

मेटल इंम्प्लांट से इन्फेक्शन या दूसरी सर्जरी का खतरा रहता है।

चीन ने एक ऐसी ग्लू बनाई है जो 3 मिनट में टूटी हड्डी जोड़ देगी। इसे हड्डियों का फेविक्विक भी कहा जा रहा है।

ग्लू का नाम Bone-2 रखा गया है। इसकी सफलता आने वाले वक्त में मेटल इंम्प्लांट को खत्म कर सकती है।

चीन के झेजियांग प्रांत में लिन जियानफेंग और उनकी टीम ने Bone-2 ग्लू बनाया है। लिन, सर रन रन शॉ अस्पताल में एसोसिएट चीफ ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं।

ग्लू शरीर के खून भरे हिस्से में भी मजबूती से चिपक जाता है और शरीर के लिए सुरक्षित भी है।

बोन-2 का 150 से ज्यादा मरीजों पर सफल टेस्ट किया जा चुका है। हड्डी ठीक होने पर ये 6 महीने में शरीर के अंदर घुल जाता है।

लिन जियानफेंग को पानी के अंदर पुल पर सीपों को मजबूती से चिपका देखकर Bone-2 ग्लू बनाने का आइडिया आया।

सीप पानी में चट्टानों पर चिपकने के लिए एक चिपचिपा पदार्थ बनाती हैं। लिन ने सोचा ऐसे किसी ग्लू से खून के अंदर हड्डियां भी जोड़ी जा सकती हैं।