बोर्ड एग्जाम के समय पेरेंट्स बच्चों को ऐसे करें सपोर्ट-

इस समय बच्चों में अच्छे अंक लाने की टेंशन होती है, ऐसे में पेरेंट्स बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से ना करें।

एग्जाम के समय बच्चों का हौसला बढ़ाएं। ऐसा ना कहें कि तुमने साल भर पढ़ाई नहीं की अब रिजल्ट अच्छा कैसे लाओगे।

परीक्षा को लेकर बच्चों में डर पैदा ना करें। साल भर बच्चे ने कितनी पढ़ाई की कितनी नहीं अब इससे उनके मन में डर ना बनाएं।

यदि आप बच्चों में पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह का दबाव बनाते हैं तो इससे उनका एग्जाम खराब हो सकता है।

पेरेंट्स बच्चों को रिवीजन करने के लिए कहें। उन्हें समझाएं कि अब कोई नया टॉपिक ना उठाएं। जो पढ़ा है उसे ही रिवाइज करें।

बच्चों को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की सलाह दें। इससे उनकी राइटिंग स्पीड भी बढ़ेगी।

इस समय बच्चे की पढ़ाई को लेकर प्रेशर ना बनाएं। इससे बच्चे पैनिक करेंगे और उनका कॉन्फिडेंस कम होगा।