इतनी अमीर हैं बिग बॉस की कंटेस्टेंट Tanya Mittal 

ग्वालियर की मॉडल Tanya Mittal महाकुंभ से वायरल हुईं और अब बिग बॉस 19 के घर में कैद हैं।

25 साल की Tanya को देश की सबसे कम उम्र की अमीर सोशल मीडिया Influencer माना जाता है।

इंटरव्यू में Tanya ने कहा कि मैं किसी गरीब लड़के से शादी करना चाहती हूं, अब उसे अमीर लड़की मिलनी चाहिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tanya की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है।

Tanya ने मिस एशिया टूरिज्म 2018 जीता और लेबनान में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Tanya Mittal Entrepreneur और पॉडकास्टर हैं, Instagram पर उनके 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स।

Tanya ने ग्वालियर से स्कूलिंग की और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री ली।

अब  बिग बॉस 19 में Tanya की पर्सनल लाइफ और अमीरी की चर्चा लगातार हो रही है।