Bigg Boss 18 के सेट पर सलमान से मिलकर इमोशनल हुईं हिना खान!
बिग बॉस 11 की पहली रनर-अप
और मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।
हाल ही में वे बिग बॉस 18 में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। इस एपिसोड में हिना का दिल छूने वाला सफर और इमोशनल पल देखने को मिला।
शूटिंग के दौरान, हिना और सलमान के बीच हुई इमोशनल बातचीत ने वहां मौजूद ऑडियंस का दिल छू लिया।
हिना खान जैसे ही मंच पर पहुंचीं, उन्होंने अपने अंदाज में लग जा गले गाना गुनगुनाया।
सलमान खान ने उन्हें गले लगाया और कहा, इंशा अल्लाह, आप जल्दी ठीक होंगी। आप फाइटर हैं।
इस दौरान, हिना थोड़ी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, मुझे यहां आकर
बहुत स्ट्रेंथ मिलती है, खुशी मिलती है।