भोपाल के ऐसे पांच एरिया जहां मिलते हैं सबसे महंगे घर

भोपाल मध्यप्रदेश के सबसे महंगे शहरों में आता है। यहां कई ऐसी लोकेशन हैं, जहां घरों की कीमत करोड़ों में शुरू होती है।

होशंगाबाद रोड- भोपाल के सबसे महंगे एरिया की लिस्ट में होशंगाबाद रोड सबसे ऊपर है। होशंगाबाद रोड पर सड़कों की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है।

अरेरा कॉलोनी- अरेरा कॉलोनी रेसिडेंशियल एरिया के तौर पर सबसे महंगा इलाका है। इस एरिया में कई पार्क, अस्पताल, स्कूल, गोल्फ कोर्स, गेम्स कोर्ट, कैफे, रेस्टोरेंट, और मार्केट भी हैं। ये एरिया इसलिए भी महंगे है क्योंकि यहां शहर के लगभग हाई इनकम वाले लोग रहते हैं।

कटारा हिल्स- भोपाल के सबसे महंगे एरिया में कटारा हिल्स भी आता है। यहां कई लग्जरी अपार्टमेंट और विला हैं। यहां लगभग हर घर में 5 स्टार सुविधाएं मिलती हैं।

श्यामला हिल्स- इस एरिया का नाम भी भोपाल के सबसे महंगे आवासीय इलाकों में शामिल है। यहां स्कूल, अस्पताल, कैफे, और रेस्टोरेंट सभी की सुविधा उपलब्ध है।

कोलार रोड- ये जगह भी भोपाल के सबसे महंगे और पॉश इलाकों में आती है। इस एरिया में आलीशान मकान होने के साथ-साथ शॉपिंग सेंटर, स्कूल, और अस्पताल भी हैं।