अरेरा कॉलोनी- अरेरा कॉलोनी रेसिडेंशियल एरिया के तौर पर सबसे महंगा इलाका है। इस एरिया में कई पार्क, अस्पताल, स्कूल, गोल्फ कोर्स, गेम्स कोर्ट, कैफे, रेस्टोरेंट, और मार्केट भी हैं। ये एरिया इसलिए भी महंगे है क्योंकि यहां शहर के लगभग हाई इनकम वाले लोग रहते हैं।