बेटे काजू के साथ लाफ्टर शेफ के सेट पर पहुंची भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद टीवी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 के सेट पर लौट चुकी हैं.

भारती सिंह सेट पर अपने बेटे काजू को लेकर पहुंची तो सेट पर मौजूद सभी लोगों को उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई.

भारती लाफ्टर शेफ के सेट पर व्हीलचेयर पर हाथ में ड्रिप लगाए गोद में अपने बेटे काजू को लेकर पहुंची.

लाफ्टर शेफ के सेट पर मौजूद कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा और अली गोनी जैसे सभी कलाकार भारती के बेटे को देखकर बेहद खुश नजर आए.

भारती ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बेटे काजू का फेस अब तक रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने फैंस से वादा किया है कि वे जल्द ही काजू का फेस रिवील करेंगी.

बता दें कि भारती सिंह ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे काजू का वेलकम किया था और बच्चे के जन्म के 20 दिन बाद ही वे काम पर लौट आई हैं.

भारती का कहना है कि लाफ्टर शेफ शो उनके दिल के बेहद करीब है और प्रेग्नेंसी के समय भी उन्होंने यहां हंस-हंसकर काम किया था.