आप अपनी दोस्त की शादी में हल्दी के समय गेंदे के फूल का यूज करके फ्लावर रेन वाला पोज बना सकते हैं.

आप हल्दी में दुल्हन की एंट्री के लिए इस्तेमाल होने वाली फूलों की चादर के साथ पोज कर सकते हैं. 

आप दुल्हन के आसपास बैठकर रैंडम हंसने वाला पोज दे सकते हैं. इस पोज से आपकी फोटो प्लान्ड नहीं लगेगी.

दुल्हन की सहेलियां हल्दी वाले चेहरे के साथ दुल्हन के आसपास खड़े होकर पोज दे सकते हैं. 

आप दुल्हन के कपड़ों के साथ मैचिंग कपड़ों में अपने एक हाथ को रेज करके खुशी वाला पोज दे सकते हैं.  

आप इस पोज में दुल्हन के पीछे खड़े होकर सिर्फ हाथ की मदद से शानदार पोज दे सकते हैं.  

इस पोज में दुल्हन की दो बेस्टफ्रेंड दुल्हन को गाल पर किस करते हुए फोटो खिंचवा सकती हैं.