सितंबर में India में घूमने की 7 बेस्ट जगहें

लद्दाख, जम्मू-कश्मीरसितंबर में लद्दाख ठंडा लेकिन साफ रहता है, सड़कें खुली रहती हैं और सफर आसान होता है।

मुन्नार, केरलमानसून के बाद मुन्नार हरियाली, झरनों और कोहरे से स्वर्ग जैसा लगता है।

जयपुर, राजस्थानसितंबर में जयपुर में भीड़ कम और मौसम सुहाना होता है। संस्कृति और इतिहास का भी संगम है।

ऋषिकेश, उत्तराखंडगंगा शांत और साफ हो जाती है। मौसम ट्रेकिंग व आध्यात्मिक यात्रा के लिए बेहतरीन है।

गोवासितंबर में गोवा ऑफ-सीजन होता है। होटल सस्ते और बीच शांत रहता है। हरियाली से भरे नजारे होते हैं।

उदयपुर, राजस्थानभरी हुई झीलें, महलों की खूबसूरती और सुहावने मौसम की वजह से उदयपुर बनता है रोमांटिक डेस्टिनेशन।

कूर्ग, कर्नाटककॉफी बागान, झरने और ठंडी हवाएं, सितंबर में कूर्ग की खूबसूरती देखते ही बनती है।