स्किन केयर प्रोडक्ट्सइस दिवाली अपने करीबी को स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे हेयर ऑयल, आई क्रीम, लिप बाम, बॉडी लोशन, फेशियल टोनर गिफ्ट में दे सकते हैं1
पर्सनलाइज गिफ्ट्स
अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अपने करीबियों के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट जैसे ज्वेलरी या कोई एसेसरी गिफ्ट कर सकते हैं।
रंग-बिरंगे लैंप
चूंकि दिवाली रोशनी का त्योहार है तो आप अपने किसी खास को खूबसूरत लैंप भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
इंडोर प्लांट्स
इस दिवाली आप अपने करीबियों को एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करें इको फ्रेंडली दिवाली।
चांदी का सिक्का
दिवाली के खास दिन आप अपनों को मिठाईयों के साथ चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं।
गिफ्ट हैंपर
आप मिठाई, नमकीन, चॉकलेट और खाने-पीने की अन्य चीजों को एक साथ मिलाकर हैंपर दे सकते हैं।
कॉफी मग
दिवाली गिफ्ट में कॉफी मग पर फोटो और 3-डी प्रिटेंड डिजाइन बनवाकर भी दे सकते हैं।