ठंड के मौसम के लिए बेस्ट हैं ये पौधे
सर्दी के दिनों में गमले में लगे पौधों को हरा भरा रखने में काफी परेशानी होती है।
इसलिए सर्दियों में कुछ ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो आराम से उग सकें।
इसमें सबसे पहले नंबर पर गुलाब का पौधा है, जो ठंड में बहुत आसानी से लगता है।
दूसरा पौधा है मधुकामिनी, जिसे एक बार लगाने पर ये 4-5 सालों तक फूल देता है।
सर्दियों में मोगरा भी गमले में लगाया जा सकता है। इसमें बेहद सुगंधित फूल खिलते हैं।
फूलों के पौधों में हरसिंगार का पौधा भी आसानी से लग सकता है।
इसके अलावा आप कनेर का पौधा लगा सकते हैं। इसके फूल पूजा में विशेष रूप से इस्तेमाल होता है।
साथ ही, गुड़हल को भी इन दिनों गमले में लगाने से खूब फूल खिलते हैं।