5 FD स्कीम, जहां मिल रहा शानदार ब्याज !
शेयर बाजार (Stock Market) में लंबी गिरावट के बीच निवेशकों ने इन्वेस्टमेंट के ऐसे तरीकों की ओर रुख किया है, जहां जोखिम न हो।
ऐसे में, अगर आप बेहतर ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इन स्कीम्स में निवेश करें।
SBI Amrit Vrishti FD
444 दिनों की इस FD पर आम निवेशकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिलेगा।
SBI Amrit Kalash FD
400 दिनों की इस स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दिया जा रहा है।
300 दिन की इस FD में आम नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज का लाभ मिलेगा।
IDBI Bank Utsav Callable FD
700 दिनों की इस FD में आम ग्राहकों को 7.20% और सीनियर सिटीजंस को 7.70% ब्याज मिल रहा है।
IDBI Bank Utsav Callable FD
300 दिनों की इस FD में सुपर सीनियर निवेशकों को 8% से ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है।
Indian Bank Supreme FD
इन FD स्कीम्स में रिस्क फ्री निवेश के साथ अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जो शेयर बाजार की अस्थिरता से बचने में मदद करेगा।
बता दें, इन सभी विशेष FD स्कीम्स का लाभ केवल 31 मार्च 2025 तक लिया जा सकता है।