अगर उपवास में हो गई कोई भूल, तो बस ये करने से पूरी होगी मनोकामना!

हिंदु धर्म में ये मान्यताएं हैं कि उपवास रखने से आपकी सभी मान्यताएं पूरी होती हैं।

प्रेमानंद जी महाराज ने भी बताया कि उपवास रखने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती हैं।

उन्होंने कहा कि व्रतों से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। हमारे शास्त्रों में कई व्रतों का उल्लेख है।

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि ये मनोकामनाएं तभी पूरी हो सकती हैं, जब नियमानुसार व्रत रखा जाए।

अगर नियम पद्धति में त्रुटि हो गई तो, परिणाम में त्रुटि हो सकती है। हालांकि, इसे भी सुधारा जा सकता है।

प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि अगर भगवान का आश्रय लेकर व्रत किया जाए, तो व्रत में भूल होने पर भी परिणाम में त्रुटि नहीं होगी।

अगर किसी व्रत या धार्मिक अनुष्ठान के बाद 10 मिनट नाम कीर्तन हो जाए, तो किसी भी तरह की भूल की पूर्ति नाम कीर्तन से हो जाती है।