बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का घोल डालें- एक कप बेकिंग सोडा और एक कप सिरका को लेकर मिला लें। इसमें एक पूरा नींबू निचोड़ लें। इसके बाद इस घोल को वॉश बेसिन में डालें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा की मदद से सारी गंदगी धीरे-धीरे नीचे निकल जाती है।