बासी मुंह चबाएं नीम की हरी पत्तियां, मिलेंगे ये 5 कमाल के फायदे
दांतों और मसूड़ों की रक्षा
बासी मुंह नीम की पत्तियां चबाने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं। सांसों की दुर्गंध, मसूड़ों की सूजन और कैविटी की समस्या में राहत।
बेहतर पाचन तंत्र
नीम की पत्तियों में मौजूद गुण पाचन तंत्र को दुरुस्त करते हैं। कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं में मिलती है राहत।
चमकदार और साफ त्वचा
नीम स्किन को अंदर से डिटॉक्स करता है। मुंहासे, दाग-धब्बे और पिंपल्स से राहत मिलती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल में सहायक
नीम के पत्तों में फ्लावोनोइड्स और ग्लायकोसाइड्स ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करते हैं।।डायबिटीज़ रोगियों के लिए फायदेमंद।
इम्युनिटी बढ़ाता है नीम
नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। बार-बार बीमार पड़ने से बचाव।