वसंत पंचमी हिंदू धर्म में एक प्रमुख त्योहार है. ये पर्व विद्या, कला और संगीत की देवी सरस्वती को समर्पित है.
इस साल 23 जनवरी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन पीले कपड़े पहनने का खास महत्व है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 तरह की साड़ियां, जिन्हें पहनकर आप सरस्वती जी की पूजा कर सकते हैं.
बांधनी साड़ी मुख्य रूप से गुजरात व राजस्थान में खूब पहनी जाती हैं. आप भी वसंत पंचमी पर इस बार पीले रंग की बांधनी साड़ी पहन सकते हैं.
बनारसी साड़ियां अपनी शानदार सोने व चांदी की कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध हैं. इस वसंत पंचमी आप पीले रंग की बनारसी साड़ी भी पहन सकते हैं.
जॉर्जेट साड़ियां अपनी ड्रेप और पारदर्शी बनावट के लिए जानी जाती हैं. आप वसंत पंचमी पर पीले रंग की जॉर्जेट साड़ी भी पहन सकते हैं.
ये मध्य प्रदेश के चंदेरी की प्रसिद्ध साड़ी है. ये कॉटन व सिल्क के मिश्रण से बनती हैं. इस वसंत पंचमी पर आप पीले रंग की चंदेरी साड़ी भी पहन सकती हैं.
शिफॉन की साड़ी बेहद हल्की होती हैं. आप इस बार वसंत पंचमी पर पीले रंग की शिफॉन साड़ी भी पहन सकती हैं.