असुर सीरीज के हीरो को रियल लाइफ में नहीं बनना था एक्टर

एक्टर बरुन सोबती टीवी इंडस्ट्री की दुनिया के स्टार हैं। आज वे अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 21 अगस्त 1984 में हुआ था।

बरुन को 'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी। 

वेब सीरीज 'असुर' ने बरुन को ओटीटी का स्टार बना दिया। एक्टिंग में इतना अच्छा करियर बना चुके बरुन एक समय पर एक्टिंग करियर में आना ही नहीं चाहते थे।

एक्टिंग में आने से पहले बरुन ने 7 साल तक एक टेलीकॉम कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर की जॉब की थी। वहीं, स्कूल में वे सॉकर चैंपियन थे।

बरुन सोबती ने अपने दोस्तों करण वाही और प्रियंका बस्सी के कहने पर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था।

उन्होंने साल 2009 में टीवी शो 'श्रद्धा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।