सर्दियों में ऐसे केले के छिलके से पाएं चमकती त्वचा

सर्दियों में टेम्परेचर कम होने से स्किन से नमी, चमक और हाइड्रेशन कम होने लगता है। इस मौसम की शुरुआत में ही ड्राई स्किन का एहसास और उसके लक्षण दिखने लगते हैं।

यह सिर्फ ड्राई स्किन ही नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी समस्याएं जैसे जलन, लालिमा, पपड़ी और बेजान स्किन भी होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केला ही नहीं, उसका छिलका भी आपकी स्किन को चमकदार बना सकता है।

चेहरे पर केले के छिलके को रगड़ने से स्किन की ड्राइनेस कम होती है, पफीनेस घटती है और पिंपल्स की समस्या कम होती है।

यह नेचुरल स्क्रब स्किन को मुलायम बनाता है और डेड स्किन हटाकर नेचुरल ग्लो देता है।

चेहरा धोकर सुखा लें फिर उसके छिलके का अंदरूनी हिस्सा लेकर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए चेहरे पर मसाज करें। 5-10 मिनट तक रगड़ें, फिर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स आंखों के नीचे की सूजन और डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करते हैं।

केले का छिलका नेचुरल इंग्रेडिएंट है लेकिन हर किसी की स्किन अलग होती है. इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें और अगर किसी तरह की जलन या एलर्जी होने पर इस्तेमाल न करें।