बिना स्ट्रेटनर के स्ट्रेट करें बाल! अपनाएं ये 5 टेक्निक्स

स्ट्रेटनर ज्यादा यूज करने से बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप इन उपायों से घर पर ही अपने बाल स्ट्रेट कर सकती हैं।

सबसे पहले बालों के टॉप सेक्शन से बाल लें और एक साइड से दूसरी साइड ले जाकर क्लिप लगा लें। पूरे सिर के बालों के साथ यही करें और बालों को क्लिप से सेक्योर करते रहें।

हेयर रैपिंग

रात में बालों को इस तरह लपेटें, बालों पर तौलिया या फिर कोई कपड़ा या हेड कवर लगाकर सोएं। सुबह उठकर क्लिप्स हटाएंगी तो बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। 

रात के समय बाल धोएं, उसके बाद गीले बालों को ऊपर पोनी टेल में बांधें। इसके बाद बालों को घुमाते हुए जूड़ा बनाएं। 

जूड़ा बनाएं

जितने सीधे तरीके से जूड़ा बनेगा उतने ही बाल सीधे होंगे। सुबह तक बाल सूख भी जाएंगे और खोलने पर स्ट्रेट भी नजर आने लगेंगे।

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए अंडा, शहद और एवोकाडो को साथ मिक्स करें। इसे पूरे बालों पर लगाएं और तकरीबन एक घंटे बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें। 

हेयर मास्क

1/2 कप दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद मिक्स कर स्प्रे बना लें, इसे बालों पर लगाएं। इसे लगाने के 30 मिनट बाद बाल धो लें।

दूध- शहद का स्प्रे

2 बड़े चम्मच एलोवेर जेल को 1 कप पानी में मिक्स कर लें। इसे बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे करें और कंघी से सीधा करें। इससे बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।

एलोवेरा- पानी स्प्रे