Board Exam की तैयारी में न करें ये गलतियां, हो सकते हैं फेल
टाइम मैनेजमेंट में कमी
हर सवाल के लिए टाइम फिक्स करें और उसे उसी में सॉल्व करें.
प्रश्नों को गलत तरीके से पढ़ना
हर सवाल को दो बार पढ़कर ही उसका जवाब लिखें. इससे किसी गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी.
Answer प्रेजेंट नहीं करना
अपने हर आंसर को व्यवस्थित करके अच्छी तरह से प्रेजेंट करें. इससे सामने वाले के लिए उसे पढ़ना आसान रहेगा.
जरूरी Subject को नजरअंदाज करना
हर जरूरी विषय पर फोकस करें ताकि सभी स्कोरिंग टॉपिक्स में नंबर हासिल किए जा सकें.
Practice की कमी
न्यूमेरिकल्स की रोजाना प्रैक्टिस करके उन पर पकड़ मजबूत बना सकते हैं.
रिजल्ट का Stress
परीक्षा से पहले रिजल्ट का स्ट्रेस लेकर तैयारी बिगड़ने का रिस्क रहता है.
Timing का ध्यान नहीं रखना
रिपोर्टिंग टाइम से थोड़ा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने से आपको रिलैक्स होने के लिए समय मिल सकता है.
कॉपी Revise न करना
पेपर खत्म कर लेने के बाद अपनी आंसर कॉपी को अच्छी तरह से चेक करना जरूरी है. कोई सवाल छूट गया हो तो उसे कर सकते हैं.