Auto Expo में Vinfast ने पेश की देश की सबसे छोटी SUV!
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट ने अपनी ग्लोबल कारों से काफी ध्यान खींचा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में VF3 मिनी एसयूवी रही है।
अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है, तो यह देश की सबसे छोटी एसयूवी बन सकती है।
विनफास्ट VF3 की लंबाई सिर्फ 3190 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2075 मिमी है, जिससे ये कार बहुत ही कॉम्पैक्ट बनती है।
इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 43.5 हॉर्सपावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
इसके साथ ही, इसमें 18.64 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 210 किलोमीटर की रेंज देती है।
विनफास्ट VF3 एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है, जिससे यह भारतीय सड़कों के लिए बहुत अच्छी है।
इसका इंटीरियर सिंपल हैं, लेकिन इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन है, जो ज्यादातर फंक्शन को कंट्रोल करती है। इसके अलावा, चारों तरफ स्टोरेज स्पेस भी अच्छा है।
VF3 का ओवरऑल लुक बॉक्सी डिजाइन लेंग्वेज है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।