ऑटो एक्सपो 2025 में पेश हुई पहली 6-सीटर फ्लाइंग टैक्सी

एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी, शून्य को रिवील किया।

कंपनी का 2028 तक बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियां लॉन्च करने का प्लान है।

कंपनी ने कहा है कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी। ये टैक्सी 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए होगी।

इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है।

अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने इसे स्थापित किया था।

सरला एविएशन प्रोटोटाइप शून्य को छह यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है।

कंपनी के मुताबिक, भारत में एयर टैक्सी सर्विस को किफायती दरों पर लाया जाएगा। इस सर्विस को आम आदमी के लिए सुलभ बनाया जाएगा।