क्या आप जानते हैं,  MP में स्थित है एशिया का सबसे बड़ा बांध

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बांध इंदिरा सागर बांध है।

यह बांध जलाशय में संग्रहित पानी की मात्रा के संदर्भ में भारत के साथ-साथ एशिया का भी सबसे बड़ा बांध है।

यह बांध, खंडवा ज़िले के पुनासा के नर्मदा नगर में नर्मदा नदी पर बना है।

इस बांध को एक निश्चित मात्रा में ही भरा जा सकता है।

बांध का लेवल बनाए रखने के लिए इसमें से लगातार पानी छोड़ा जाता है। इसकी ऊंचाई 92 मीटर है और इसकी लंबाई 653 मीटर है।

बांध से लगभग 1,000 मेगावाट की जलविद्युत उत्पादन क्षमता है। यह बांध 'नर्मदा घाटी विकास परियोजना' का हिस्सा है।